ब्रम्हा अस्त्र ब्रम्हा शिरा के समान खतरनाक अस्त्र बनाना है तो आप को spritaul जगत में जाना हो गा, ब्रम्हा अस्त्र बनाने के लिये कुछ खास मंत्रों की जरूरत होती है तथा इसे हवन की अग्नि में लगातार कई सालो की तपस्या में सिद्ध किया जाता है, यह दिव्य अस्त्र साधक की इच्छा पर चलते हैं न कि, कोई बटन दबाना ओर चल पडे, छोटा मोटा ब्रम्हा अस्त्र के अब भी कोई भी बना सकता है, इस में ज्यादा नहीं सिर्फ कुछ साल ही लगे गें, इसे बनने का क्या फायदा है? आज के वक्त में अगर ब्रम्हा अस्त्र सिद्ध कर लें तो, इस से बीमारीयों का इलाज भी हो सकता है वो कैसे हो गा? जो चीज नष्ट करने की शक्ति रखती है वह फायदा भी करती है, जैसे ऐटम से बिजली पैदा की जाती है, उसी तरह ब्रम्हा अस्त्र विनाश गंदगी का रोगों का विनाश कर सकता है, जरूरत है इतनी समझ होनी चाहिए इतनी सोचने की ऊर्जा होनी चाहिए जो सिर्फ शिव जी ही दे सकते हैं ओर कोई नहीं.
ब्रम्हा अस्त्र का फायदा
Published